पेण्ड्रा: पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को रोकने एवं सी.सी. सड़क को यथावत बनाए रखने कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन..

पेण्ड्रा: पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को रोकने एवं सी.सी. सड़क को यथावत बनाए रखने कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन..

पेंड्रा: पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को रोकने एवं सी.सी. सड़क को यथावत बनाए रखने कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपा गया … सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया की नगर पंचायत पेण्ड्रा द्वारा दुर्गा मंदिर बस स्टैण्ड से दशरथ पंजाबी के घर तक 16.91 लाख रूपये की लागत से फुटपाथ निर्माण के कार्य के तहत दुर्गा चौक बस स्टैण्ड स्थित लोक निर्माण विभाग की सड़क के किनारे के साइड सोल्डर को तोड़कर पेवर ब्लाक लगाने का कार्य किया जा रहा है।

जबकि उक्त साइड सोल्डर का निर्माण डेढ़ वर्ष पूर्व किया गया था जो कि पाँच साल की परफार्मेश गारंटी के तहत है तथा उक्त साईड सोल्डर पक्की सीमेंट कांक्रीट से निर्मित लगभग आठ इंच से एक फीट मोटाई का काफी मजबूत है एवं जिस पेवर ब्लाक को लगाया जा रहा है उसकी अधिकतम मोटाई तीन इंच के आस-पास होती है। इस निर्माण में नगर पंचायत द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित साइड सोल्डर को तोड़ा गया है जबकि लोक निर्माण विभाग से विधिवत किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है।

लोक निर्माण विभाग की उक्त सड़क राज्य मार्ग हैं जिस पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है जबकि पेवर ब्लाक को गार्डन या सार्वजनिक स्थानों में कच्ची सड़क के ऊपर डेकोरेशन के लिए या ऐसे स्थानों में लगाया जाता है जहाँ भारी वाहनों की आवाजाही न हो। उक्त कार्य की जाँच करने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि.द्वारा सी.एम.ओ. नगर पंचायत पेण्ड्रा को पत्र लिखकर कार्य को रोकने एवं यथावत करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

जिसमे अनुरोध किया गया है कि लोक हित मे उक्त कार्य की जाँच करा कर आवश्यक कार्यवाही एवं निर्माण कार्य को रोकने की कार्यवाही की मांग की गई है।