कोरोना बिग ब्रेकिंग : राजधानी में अब तक 111 कोरोना मरीज मिला…. प्रदेश में कुल आंकड़ा 150 के पार पहुंचा… अब तक प्रदेश में 35 मौत….देर रात तक आंकड़ा जा सकता है 200 के भी पार

रायपुर 24 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना मरीज का आंकड़ा 200 के पार जाता दिख रहा है, जिनमें से अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है। राजधानी रायपुर में अभी तक 111  मरीज मिल चुके हैं। देर शाम तक ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित ये मरीज बलौदाबाजार का रहने वाला था। इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।

दुर्ग में 32 मरीजों की पहचान हो चुकी है। आज संक्रमित हुए मरीजों में पुलिस के कई जवान भी शामिल हैं। जांजगीर में भी आज कई पॉजेटिव केस सामने आये हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6500 के करीब पहुंच गया है।

इससे पहले कल प्रदेश में रिकार्ड 371 मरीज मरीज मिले थे, जिसमें से रायपुर 211 मरीज सिर्फ और सिर्फ रायपुर से थे। रायपुर में अभी लॉकडाउन चल रहा है और लॉकडाउन के लगातार तीसरे दिन 200 से ज्यादा मरीज छत्तीसगढ़ में मिलते दिख रहे हैं।