राजस्व मंत्री अपने रिश्तदारों को लाभ पहुंचाने करा रहे टीपी नगर शिफ्टिंग: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह.

राजस्व मंत्री अपने रिश्तदारों को लाभ पहुंचाने करा रहे टीपी नगर शिफ्टिंग: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह

कोरबा: भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। टीपी नगर स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जनता की परेशानी को दरकिनार कर अपने रिश्तेदारों व करीबियों को लाभ पहुंचाने टीपी नगर शिफ्टिंग को लेकर दबाव बना रहे हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहीं भी राखड़ के पहाड़ बना लेने के बयान पर भी राजस्व मंत्री को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीते 4 साल में शहर व इसके आसपास के इलाके में राखड़ पट रहा है। लेकिन अब जाकर राजस्व मंत्री के खुले में राखड़ डंप होने पर चिंता जाहिर की। दरअसल राजस्व मंत्री की यह चिंता जिले की जनता के लिए नहीं बल्कि बरबसपुर में टीपी नगर शिफ्टिंग से इनके रिश्तेदारों व करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए है।

क्योंकि इनके द्वारा यहां पर जमीन खरीदी गई है। टीपी नगर शिफ्टिंग होने से जमीन की वैल्यू बढ़ जाएगी। वैसे तो शहर के आसपास के इलाकों के खाली जगहों पर राखड़ डंप किया जा रहा है। बरबसपुर की जिस जगह पर राखड़ डंप किया जा रहा है यहां के करीब 74 एकड़ जमीन राखड़ डंपिंग के लिए आवंटित की गई है। यहां के 42 एकड़ जमीन पर न्यू टीपी नगर प्रस्तावित है। राजस्व मंत्री के करीबी पार्षदों व कांग्रेस नेताओं ने ही राखड़ डंपिंग का ठेका लिया है।