रिश्तेदारों ने ही रची कत्ल की साजिश,संजू की हत्या करने उत्तर प्रदेश से बुलाए गए थे 5 शूटर…. पिता,भाई,बहू,बहन सहित 11 आरोपी गिरफ्तार, शूटरों की तलाश
रिश्तेदारों ने ही रची कत्ल की साजिश,संजू की हत्या करने उत्तर प्रदेश से बुलाए गए थे 5 शूटर…. पिता,भाई,बहू,बहन सहित 11 आरोपी गिरफ्तार, शूटरों की तलाश
बिलासपुर; कथित कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या के मामले में संपत्ति विवाद सामने आया है। बिलासपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें संजय त्रिपाठी का पिता जगनारायण और उसका छोटा भाई कपिल त्रिपाठी, कपिल की पत्नी, जगनारायण त्रिपाठी की दत्तक पुत्री के साथ 9 अन्य लोग शामिल हैं ।
एसएसपी पारूल माथुर ने पत्रकारों को बताया कि इनसे तीन कारें बलेनो, स्कार्पियो और एक एलेन्ट्रा के साथ ही तीन पिस्टल बरामद की गई है। पांच शूटर जिन्होंने कार रोककर संजू को गोलियां मारी थी, वे फरार हो जाने में सफल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश से बुलाए के सभी शूटरों की तलाश जारी है। इन्हें हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। पांच लाख एडवांस दिए गए थे।