कांग्रेस नेत्री अर्चना पोर्ते ने क्रिसमस पर दी बधाई, कहा- प्रभु के नेक विचारो को करे याद,

कांग्रेस नेत्री अर्चना पोर्ते ने क्रिसमस पर दी बधाई, कहा- प्रभु के नेक विचारो को करे याद,

रायपुर: देश भर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. देशभर व प्रदेश के गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई… इस मौके पर सद्स्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग छ.ग अर्चना पोर्ते ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.।

कांग्रेस नेत्री अर्चना पोर्ते ने क्रिसमस के इस ख़ास मौके पर देशवाशियों को बधाई देते हुए लिखा कि ‘क्रिसमस की बधाई ! यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और आनंद की भावना को आगे बढ़ाए। हम खुशी और सकारात्मकता फैलाएं और साथी प्राणियों और पर्यावरण के प्रति दया की भावना रखें।