जडगा रेंजर और स्टाफ के बिच कोई मतभेद नही अधिकारी और कर्मचारियों के मध्य फुट डालने की शाजिश विफल

 

कोरबा- वन मंडल कटघोरा के परिक्षेत्र जटगा को कुछ शरारती तत्वों की नजर लग गई है यहां पदस्थ कर्तव्यनिष्ठ आदिवासी वन परीक्षेत्र अधिकारी को तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर परेशान करने का मामला सामने आया है 2 दिन पूर्व इन्हीं तत्वों ने यह अफवाह फैला दिया कि जटगा रेंज के समस्त कर्मचारी रेंजर से नाराज होकर अपने सामूहिक स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं जबकि इस बात की कोई सत्यता नहीं है अफवाह के इतर वन परीक्षेत्र जटगा के परीक्षेत्र अधिकारी श्री मोहर सिंह मरकाम अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय तथा कर्मचारियों के सहयोग से विभागीय कार्य का निपटारा करते हैं जटगा परी क्षेत्र में शरारती तत्व की घुसपैठ पिछले वर्ष कुछ निर्माण कार्य को लेकर तत्कालीन प्रभारी डीएफओ द्वारकादास संत के इशारों से हुआ था डीडी संत के सेवा में निवृत्ति अवधि मात्र 3 माह बची थी इसलिए उनके व्यवहार में एक अजीब सा परिवर्तन देखने को मिला था श्रीसंत जटगा ही नहीं वन मंडल के सभी परिक्षेत्र अधिकारियों को समान रूप से परेशान कर रहे थे परिणाम स्वरूप जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए थे उनका भुगतान भी नहीं किया और हाथी के आकस्मिक मृत्यु के मामले में निलंबित होकर यहां से चले गए तब से लेकर अब तक यहां के विभिन्न निर्माण कार्यों का भुगतान लंबित है कुछ लोग ऐसा चाहते हैं भुगतान होने पर उन्हें मोटी रकम अवैध वसूली के रूप में प्राप्त हो इसलिए ऐसे तत्व लगातार वन विभाग में सक्रिय होकर आए दिन कुछ ना कुछ अफवाह फैलाते रहते हैं कर्मचारियों एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी के बीच मतभेद ऐसे तत्व ने ही फैलाई थी

क्या कहते परिक्षेत्र अधिकारी-
जटगा रेंजर मोहर सिंह मरकाम-: किसी शरारती तत्व ने ये अफवाह फैलाई थी कर्मचारियों की हमारे साथ अच्छा व्यवहार नही है सभी कर्मचारी मेरा परिवार है और हमारे बीच कोई मतभेद नही कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह खबर फैलाई गई थी

मंगल सिंह नायक अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ-:
हमारे परिक्षेत्र अधिकारी मोहर सिंह मरकाम से किसी भी कर्मचारियों से मतभेद नही है किसी शरारती तत्वों द्वारा गलत खबर प्रसारित की है वन कर्मचारी संघ इस खबर का खंडन करते है