हितग्राहियों का राशन कार्ड जमा कर वितरण दिवस में विक्रेता गायब ,परेशान वयोवृद्ध हितग्राहियों ने मचाया हंगामा,कोरबा के इस पँचायत में पीडीएस सिस्टम सिसक रही..

हितग्राहियों का राशन कार्ड जमा कर वितरण दिवस में विक्रेता गायब ,परेशान वयोवृद्ध हितग्राहियों ने मचाया हंगामा,कोरबा के इस पँचायत में पीडीएस सिस्टम सिसक रही..

कोरबा: विभागीय अदूरदर्शिता का खामियाजा ग्राम पंचायत सुपातराई के हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार पिछले 3 दिनों से राशन की आश में पीडीएस दुकान पहुंचने वाले गरीब हितग्राहियों को कोरबा के संचालनकर्ता कादिर की लापरवाही की वजह से बिना राशन लिए निराश लौटना पड़ा। मंगलवार को मौके पर पहुंचने पर हितग्राहियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए लचर सिस्टम पर जमकर भड़ास निकाली । खाद्य निरीक्षक के नए विज्ञापन जारी कर व्यवस्था जिम्मेदार हाथों के सुपुर्द करने की बात कही है।

जानकारी अनुसार करतला विकासखण्ड के सरहदी ग्राम सुपातराई में पूर्व में समूह द्वारा पीडीएस दुकान का संचालन किया जा रहा था। लेकिन आर्थिक अनियमितताओं की वजह से संचालन निरस्त कर कोरबा के किसी कादिर नामक व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया गया है। जो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पीडीएस दुकान का पिछले कुछ माह से संचालन कर रहे। लेकिन पिछले 3 -4 माह से मनमाने वितरण व्यवस्था से हितग्राही खासे हलाकान हैं। संचालनकर्ता नियत समयावधि में शासकीय खाद्यान्न वितरण में असक्षम रहा है । इस माह भी राशनकार्ड जमा करने के बावजूद हितग्राहियों को उनके कोटे का खाद्यान्न नहीं मिला।

मंगलवार को खाद्यान्न बंटने की पूर्व सूचना पर हितग्राही पीडीएस दुकान पहुंचे थे। लेकिन न पीडीएस दुकान खुला न उन्हें रियायती दर पर मिलने वाला शासकीय राशन मिला। हमारी टीम जब मौके पर पहुंची तो परेशान हितग्राहियों ने लचर वितरण व्यवस्था की पोल खोली। उन्होंने बताया कि हर माह की यही कहानी है जिससे वे त्रस्त हो चुके हैं। जब हमने खाद्य निरीक्षक से इसकी वजह जानी तो सेल्समैन के रिश्तेदार का निधन होने की वजह से आगमन निरस्त होने की बात सामने आई।

जिसकी सूचना सरपंच को दी गई थी ,लेकिन सरपंच इसे साझा करना मुनासिब नहीं समझे। नतीजन वयोवृद्ध हितग्राही निराश बेरंग वापस लौटे। खाद्य निरीक्षक की मानें तो जल्द ही संचालन व्यवस्था जिम्मेदार हाथों के सुपुर्द की जाएगी।

नए साल से व्यवस्था जिम्मेदार हाथों में देंगे ,विज्ञापन होगी जारी 

जल्द ही नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशन कर योग्य समूह को संचालन की जिम्मेदारी देंगे। बुधवार को हर हाल में वितरण सुनिश्चित की जाएगी।

उर्मिला गुप्ता खाद्य निरीक्षक