शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कोरबा में जेनेटिक TLM पर कार्यशाला..

जेनेटिक TLM पर कार्यशाला डाइट कोरबा – ——

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कोरबा में संस्था प्रमुख आदरणीय रामहरि शराफ के संरक्षण, जिला नोडल गौरव शर्मा एवं रिंकू लोध के मार्गदर्शन में, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के आदेशानुसार, सर्वप्रथम कोरबा जिले में जेनेटिक प्लेइंग कार्ड टीएलएम संबंधित प्रशिक्षण का तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया । जिसमें जिले के सर्वश्रेष्ठ चयनित जीव विज्ञान के व्याख्याताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उक्त टीएलएम का निर्माण सेवानिवृत्त महाविद्यालय के प्राचार्य एम एल सोनार सर द्वारा किया गया है और प्रशिक्षण भी उन्हीं के द्वारा प्रदत्त किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण अपने आप में विलक्षण इसलिए है क्योंकि पहली बार जेनेटिक्स की बारीकी पर , सिकलिंग की अवधारणा ,और क्रॉस ब्रीडिंग पर प्रशिक्षण, व्याख्याताओं को दिया जा रहा है ।प्राचार्य शराफ सर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर ,उक्त प्रशिक्षण के पश्चात टीएलएम का सार्थक उपयोग ,अपने विद्यार्थियों पर करने की अनुशंसा की है, और कामना की है कि प्रशिक्षण उपरांत टीएलएम के उपयोग से सभी सिकल सेल की अवधारणा से जागरूक होंगे और राज्य में सिक्लिंग जैसी गंभीर बीमारी के प्रतिशत में निश्चित ही कमी आयेगी।प्रशिक्षण उपरांत शालाओं में इसकी मॉनिटरिंग भी डाइट स्तर से की जाएगी।

डाइट जांजगीर से नोडल श्री उमेश रस्तोगी एवं श्री प्रद्युम्न शर्मा सर ने भी डाइट कोरबा में हो रहे प्रशिक्षण में आकर योजना सम्बन्धित व गतिविधियों सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर कार्यशाला को सफल बनाया।

जेनेटिक टीएलएम कार्यशाला में जिला कोरबा से वीरेन्द्र कुमार बंजारे, सुमित सोनी, नीतू मिश्रा, राजकुमार साहू,अनिता रौठार, एस एस बर्मन, एस के दिनकर, रितु श्रीवास्तव, अनुराधा मरकाम, रोशनी पटेल दस ब्यख्याताओ ने सिकल सेल एवं जेनेटिक टीएलएम नवाचार के माध्यम से संकरण भविष्य की कार्ययोजना तैयार की।