गौरेला पेंड्रा मरवाही: ज्योतिपुर इंटक कार्यालय के सामने पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक हुई संपन्न..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक पदाधिकारीयों की इंटक कार्यालय ज्योतिपुर के सामने आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया था । बैठक का आयोजन ज़िलाध्यक्ष इदरीश अंसारी के साथ हुए बदसलूकी , दुर्व्यवहार पर अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही पर चर्चा के लिए रखा गया था।
गौरतलब है की सोमवार को शासन प्रशासन द्वारा बल पूर्वक जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी को इंटक कार्यालय से निकाल कर जिला कार्यालय में ताला लगा दिया गया था । जिस संबंध में खबर लगते ही आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ज़िला कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के बाहर बैठ कर कल की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई गई ।
सभी ने प्रशासन के द्वारा इस निंदनीय कार्यवाही के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात की गई। साथ ही इसकी सारी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देकर तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की करने पर सहमति बनी ,साथ ही इस तरह की झूठी जानकारी पर पुलिस बल के द्वारा जो जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी के साथ और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बल का प्रयोग कर अपमानित करते हुए जिला कार्यालय में ताला लगा दिया गया है।
इसके खिलाफ भी संगठन के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला ममता पूरी, दिलीप वाहने, डी आर रौतेल, आरती , गोमती , चांदनी, आबिद, गुमान सिंह, राकेश पूरी, राजेश यादव, प्रभाकर, संतोष पुरी, कैलाश माझी ,रमेश, प्रेम सिंह ओमकार पांडे ,राजू नामदेव, एवम् काफी संख्या में इंटक के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।