गौरेला पेंड्रा मरवाही: स्वास्थ्य सचिव ने जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 11 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव श्री प्रसन्ना आर आज जिला प्रवास पर थे। उन्होने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। श्री प्रसन्ना ने जिला चिकित्सालय में बाह्य रोगी विभाग, टीकाकरण कक्ष, ऑपरेशन थेयटर, महिला प्रसुती वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई, पीएनसी वार्ड, नेत्ररोग जांच कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, पैथोलॉजी, पुरूष एवं महिला वार्ड तथा रसोई कक्ष आदि का निरीक्षण किया।

उन्होने अस्पताल में ईलाज कराने आए गर्भवती महिलाओं, अस्पताल में भर्ती शिशुवती महिलाओं एवं अन्य मरीजों से चर्चा कर संतोषप्रद ईलाज होने के बारे में पूछ-ताछ की। उन्होने मरीजों से ठीक से ईलाज होने, निःशुल्क दवा मिलने, प्रसुता माताओं, भर्ती बच्चों एवं सामान्य मरीजों को निःशुल्क भोजन मिलने की जानकारी ली। श्री प्रसन्ना ने अस्पताल की साफ-सफाई, विभिन्न मशीनों-उपकरणों का रख-रखाव एवं उनकी क्रियाशीलता की जांच पड़ताल की और सिविल सर्जन डॉ. बी पी चंद्रा को आवश्यक निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सचिव श्री प्रसन्ना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का निरीक्षण किया। उन्होने प्रयोगशाला कक्ष, शल्यक्रिया कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने इलाज कराने आए मरीजों से लैब जांच की रिपोर्ट समय पर प्राप्त होने, निःशुल्क इलाज, निःशुल्क दवा मिलने तथा भर्ती मरीजों को मैन्यु के अनुसार भोजन प्राप्त होने के बारे में पूछताछ की। श्री प्रसन्ना ने भोजन कक्ष में जाकर मरीजों के लिए तैयार किए गए भोजन की थाली का अवलोकन किया तथा स्वयं दाल और सब्जी चखकर गुणवत्ता की जांच की। उन्होने दाल पतली होने पर गाढ़ी दाल बनाने और आहार तालिका के अनुसार भोजन तैयार करने के निर्देश दिए।

सचिव श्री प्रसन्ना ने ग्राम बेलपत में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमाडांड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागांव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नवनियुक्त नर्सेस को डिलेवरी प्रशिक्षण दिलाने, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित प्रसव कराने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्रता अनुसार लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री विभा टोप्पो भी उपस्थित थे।