कटघोरा: छुरी के भाजपा पार्षद समेत चार गिरफ्तार… धूल उड़ाने को लेकर हाइवा के ड्राइवर से धनरास मोड़ के पास किया था जानलेवा हमला.
कटघोरा (हिमांशु डिक्सेना) पुलिस ने एक पुराने मारपीट के मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. सभी आरोपी निकटस्थ छुरी गांव के रहने वाले है. इनमे मुख्य आरोपी भाजपा का वार्ड क्रमांक 05 का पार्षद है. उन्होंने बाल्को में नियोजित हाइवा के ड्राइवर को छुरी के धनरास मोड़ के पास रोककर उसपर जानलेवा हमला कर दिया था. कटघोरा पुलिस ने इस प्रकरण पर भादवि की धारा 394, 341, 34 के तहत अपराध कायम करते हुए सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
दरअसल पिछले महीने की 28 जून को कटघोरा का रहने वाला आफताब खान खाली हाइवा लेकर बाल्को के लिए रवाना हुआ था. वह छुरी पहुंचा था तभी कुछ लोगो ने उसे वाहन धीरे चलाने और धूल ना उड़ाने की बात पर बहस की. इस वाद-विवाद के बाद आरोपी पार्षद संतोष केंवट पिता दुकालू केंवट बोलेरो से पहुंचा और ड्राइवर आफताब को हाइवा से नीचे उतारा और अपने तीन साथी देवनारायण बिंझवार, राजू निर्मलकर व खेलन दास उर्फ मिथिलेश के साथ मिलकर आफताब पर डंडे और मुक्के से जानलेवा हमला कर दिया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए.
किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. जवान उसे फौरन लेकर कटघोरा के सीएचसी दाखिल कराया. आफताब के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पता तलाश के बाद हमले के मुख्य आरोपी संतोष केंवट को महीने भर बाद गिरफ्तार के जेल दाखिल करा दिया था वही आज तीन अन्य को आज हिरासत में लिया गया.