कटघोरा: जब शांत स्वभाव के कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर हुए आगबबूला… SECL के अफसर से कहा “ए सुनो मिस्टर, यहां से निकलो”… ग्रामीण महिला ने पकड़ा कॉलर.. जमीन धंसने के मामले पर जमकर हुआ हंगामा… देखे Vide.

कटघोरा हिमांशु डिक्सेना जिले में कार्यरत एसईसीएल के अंडरग्राउंड कोल माइंस एरिया सिंघाली से कुछ दूरी पर निस्तारी भूमि के पास आज जमीन का एक बड़ा हिस्सा एकाएक धंस गया. इसकी सूचना जैसी ही ग्रामीणों को मिली वे बड़ी संख्या पर वहाँ पहुंचकर हंगामा करने लगे. लोगो के इकट्ठा होने की सूचना जैसे ही बांकीमोंगरा के थाना प्रभारी एस. सोनवानी को मिली वह भी दलबल के साथ सिंघाली पहुंचे जबकि एसईसीएल की तरफ से सीआईएसएफ और उनके निजी सुरक्षा गार्ड्स के जवानों ने भी मोर्चा सम्हाल लिया था.

प्रभावित ग्रामीण इस पूरे मामले पर एसईसीएल के अफसरों से सीधी चर्चा करने को तैयार नही थे लिहाजा मौके पर वार्ता के लिए स्थानीय विधायक पुरषोत्तम कंवर को बुलाया गया. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और सब एरिया मैनेजर को तलब किया. एसईसीएल ने वार्ता के लिए महाप्रबंधक (ऑपरेशन) कल्याणी प्रसाद को भेजा पर तब तक ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका था.

लेकिन इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नजारा था वह था क्षेत्रीय विधायक पुरषोत्तम कंवर का गुस्सा. आमतौर पर शांत और सरल दिखाई पड़ने वाले पुरषोत्तम कंवर भी उस वक़्त एसईसीएल के जीएम (ऑपरेशन) पर आग बबूला हो गए जब उन्होंने हमेशा की तरह गलती में सुधार का खाली आश्वासन देने का प्रयास किया. इतना सुनते ही विधायक पुरुषोत्तम कंवर बेहद नाराज हुए और तल्खी दिखाते हुए फौरन जीएम को मौके से चले जाने के लिए कहा. जब वे उठकर जाने लगे तब एक महिला ने उनका कॉलर पकड़ लिया. हालांकि वहाँ मौजूद लोगों ने अफसर को सुरक्षित वहाँ से बाहर निकाला और कार तक लेकर आये.

पुरषोत्तम कंवर को इस अंदाज में कभी नही देखा गया था. वे हमेशा सौम्य तरीके से अपना पक्ष रखते है लेकिन आज ग्रामीणों की समस्या पर उन्होंने एसईसीएल के अफसरों को कड़े शब्दों में खरीखोटी सुनाई वह देखकर सभी ढंग रह गए. ग्रामीण मुक्तकंठ से अपने विधायक की प्रशंसा कर रहे है.

देखे हंगामे का वीडियो..