घोटालेबाज जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मराबी मीडियाकर्मी को ही देने लगे धमकी एफआईआर करवा दूंगा…
घोटालेबाज जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मराबी मीडियाकर्मी को ही देने लगे धमकी एफआईआर करवा दूंगा…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ की राशि का उपयोग जिले के विकाश कार्यों के लिए किया जा रहा है। परंतु कुछ घोटालेबाज ठेकेदार ऐसे है जो की शासन की महत्वाकांक्षी योजना में भी घोटाला करने से बाज नहीं आ रहे है। एवम् जिससे संबंधित खबर प्रकाशित करने पर मीडिया कर्मी को ही एफआईआर की धमकी दी जा रही है। यह मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाने की एक हिटलरवादी नीति है
जिले के मरवाही जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मराबी अपने भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे अब मीडियाकर्मी को धमकी देकर सुर्खिया बटोर रहे है । दरअसल जिले के अंडी स्कूल बाउंड्री वॉल का कार्य जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मराबी द्वारा गुणवत्ता हीन तरीके से करवाया जा रहा था , जिसकी गुणवत्ता को लेकर खबर प्रकाशित किया गया है । खबर से तिलमिलाए जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मराबी लगातार अनेक माध्यमों से अनेक व्यक्तियो के माध्यम से मीडियाकर्मी को देख लेने की धमकी दे रहे है।
वही मीडिया कर्मी ने पूरे मामले में कहा इस तरीके से धमकी देना मीडिया की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाने की एक हिटलरवादी नीति है मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते हैं। कहा की ऐसे घोटालेबाज ठेकेदारो के धमकी देने से कोई फर्क नहीं पड़ता । भ्रष्टाचार से संबंधित न्यूज तो प्रकाशित किया जाएगा, नाम सहित किया जाएगा।
आपको बता दे की पूर्व में जनपद अध्यक्ष द्वारा महोरा प्राथमिक शाला बाउंड्रीवॉल में भी भ्रष्टाचार किया गया था जिसमे जांच उपरांत एक बड़ी राशि काटी गई थी l डीएमएफ मद से प्राप्त कार्यों में जनपद अध्यक्ष द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जाता रहा है उसके वावजूद लगातार डीएमएफ के कार्यों की स्वीकृति इनको कैसे मिल जाती है यह एक सोचनीय व चिंतनीय विषय है
क्या था पूरा मामला..
दरअसल मरवाही जनपद पंचायत के पंचायत अंडी में अंडी -सिल्पहरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे बाउंड्रीवॉल निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है। बाउंड्रीवॉल निर्माण ठेकेदार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रताप मराबी द्वारा करवाया जा रहा है । उक्त निर्माण कार्य मे जमकर अनियमितताओं बरती जा रही है। निर्माण कार्य में मिक्चर मशीन का उपयोग किया गया है और न ही वाइब्रेटर का उपयोग किया गया है ।जिससे बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता किस तरह की होगी समझा जा सकता है।
ज्ञात है की पूर्व में भी बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता को लेकर खबर प्रकाशित किया गया था। सूत्रों के अनुसार बाउंडी वॉल की गुणवत्ता को जांच करने के लिए टीम भेजी गई थी परन्तु मौके पर जांच में क्या पाया गया इसकी जानकारी लेने Lallanguru न्यूज चैनल के प्रतिनिधि ने एसडीओ मरवाही से संपर्क किया था। परंतु लगातार संपर्क करने के बाद भी एसडीओ द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया। इससे इस बात को आसानी से समझा जा सकता है की पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है, एसडीओ अपना कमीशन लेकर बैठ जाते है बाकी कार्य की गुणवत्ता से कोई मतलब नहीं होता।