गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम पथर्रा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन.. दिग्गज नेता प्रताप भानु ने कहा….
गौरेला पेंड्रा मरवाही: ग्राम पथर्रा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन.. दिग्गज नेता प्रताप भानु ने कहा….
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के जनपद पंचायत मरवाही अन्तर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के दिग्गज नेता प्रताप भानु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की सशक्तिकरण , महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में परिचर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सेखवा ,मडई , पत्थर्रा, रुमगा, मटिया डांड एवम् अनेक गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रताप भानु ने कहा कि विधवा ,परित्यक्ता, दिव्यांग , बेसहारा ,समाज से पीड़ित महिलाओं को,परिवारों को सरकार के द्वारा बनाए गए नियम और कानून के तहत न्याय दिलवाया जायेगा साथ ही केंद्र ,राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनके घरों में रोशनी लाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया की इंद्ररनिया बाई पंद्रह सौ रुपया मैकी बाई 1000 सोमवती 500/ विराजा बाई 500 मीना बाई 500 गुड़िया बाई 500 संतोषी 1500 नंदेश्वरी 1000 रामफूल से 500 रुपए वैवाहिक योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर सीताराम कैवर्त एवं राधाबाई के द्वारा पैसा नगद लिए गए हैं ना तो वैवाहिक कार्यक्रम के लिए पैसा मिला और ना ही दिए गए पैसे वापस हुए साथ साथ चंदाबाई दिव्यांग,गोंदिया बाई ने पेंशन के लिए , ओम प्रकाश ग्राम पंचायत सेखवा ट्राई साइकिल के लिए, तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता पूरन सिंह पिता रामसिंह के मृत्यु होने पर परिजनों ने वन विभाग से बीमा राशि नही मिलने की शिकायते प्राप्त हुई ।
शिकायतों के संबंध मे जनप्रतिनिधि प्रताप नेता ने कहा की सभी मामलों को कलेक्टर महोदया को आवेदन सहित संप्रेषित कर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की जायेगी।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख समाज सेवियों का अदम्य योगदान रहा