अनिश्चितकालीन आन्दोलन के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कसी कमर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन..

अनिश्चितकालीन आन्दोलन के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कसी कमर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गौरेला: सहायक शिक्षक फेडरेशन ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर कमर कस ली है। गौरेला में आज ब्लॉक के सहायक शिक्षकों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए 6 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता संगठन के प्रति जताई।

जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर ने सभी पदाधिकारियों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार तक हर माध्यम से संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन सरकार ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया है। वेतन विसंगति दूर करने को लेकर जिस सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे । वह अपने वादों पर कायम नहीं रही है। लिहाजा सरकार को जगाने के लिए 6 फरवरी को प्रांत व्यापी आंदोलन की शुरुआत करनी जरूरी है। जिला अध्यक्ष की बातों का समर्थन करते हुए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने हड़ताल पर जाने का अपना इरादा स्पष्ट कर दिया

ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी ने बताया कि 30 दिसंबर से चरणबद्ध आंदोलन के जरिए राज्य सरकार तक इस बात का संदेश पहुंचाया जा रहा था कि सहायक शिक्षकों की नाराजगी बढ़ रही है। लिहाजा, वेतन विसंगति को दूर करने की दिशा में सरकार को पहल करना चाहिए। विधायकों से सहमति पत्र भी प्राप्त किया गया और कई विधायकों ने सहायक शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। उसके बावजूद सरकार हठधर्मिता पर अडिग है। ब्लॉक संयोजक धर्मेंद्र कैवर्त ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से वेतन विसंगति की किसी भी तरह की पहल ना होते देख ही तमाम सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन को मजबूर है।

उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष किरण रघुवंशी, ब्लॉक संयोजक धर्मेंद्र कैवर्त, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत राठौर, जिला मीडिया प्रभारी भागीरथी कैवर्त, ब्लॉक उपाध्यक्ष पूर्णिमा सूर्यवंशी, दुर्गा प्रसाद नागेश, चेतन सिंह राठौर, घनश्याम कैवर्त, जीवन कैवर्त सहित अन्य सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।