कोरबा: इस्तेमाल हो रहे संदीप कंवर, अधिकारी कर रहे राजनीति..
अपने ऊपर आरोपों पर विधायक ननकीराम के प्रतिनिधि चौरसिया ने यह भी कहा….
कोरबा: प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और रामपुर क्षेत्र के विधायक (पूर्व गृहमंत्री) ननकीराम कंवर के खास समर्थकों में शामिल और उनके प्रतिनिधि अनिल चौरसिया पर पुत्र संदीप कंवर ने आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर अनिल चौरसिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि संदीप कंवर का कुछ लोगों के द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर ने अनिल चौरसिया के विरूद्ध कलेक्टर से शिकायत में कहा है कि खुद को कभी रामपुर विधायक का प्रतिनिधि तो कभी विधायक का पीए कह कर कोरबा जिले के विभिन्न कार्यालय में जाकर अधिकारी, कर्मचारियों को धमकी-चमकी विधायक के नाम से देता रहता है जबकि वह कोई विधायक प्रतिनिधि नहीं है। अनिल चौरसिया के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
इधर इस आरोप से स्तब्ध अनिल चौरसिया ने कहा है कि मुझे विधायक ननकीराम कंवर ने अपने मर्जी से विधायक प्रतिनिधि बनाया है जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर को पत्र भी लिखा है, शायद इस बात की जानकारी संदीप कंवर को नहीं होगी इसलिए ऐसा आरोप उनके द्वारा लगाया गया है। संदीप कंवर को प्रायोजित ढंग से मुझे नीचा दिखाने और ननकीराम कंवर का क्षेत्र में दबदबा कम करने और चुनाव में नुकसान पहुंचाने की नीयत से उनका इस्तेमाल कर पत्र लिखवाया गया और उनका गलत उपयोग किया जा रहा है। मैं ननकीराम कंवर के साथ विषम परिस्थिति में भी रहा हूं, मुझे पद का किसी प्रकार का मोह नहीं है। मैं ननकीराम कंवर का एक विश्वसनीय कार्यकर्ता हूं, शायद इसलिए कुछ लोगों के द्वारा मुझे टारगेट किया जा रहा है। मुझे ननकीराम कंवर द्वारा जो आदेश प्राप्त होता है उस आदेश का ही पालन करता हू, इसके अतिरिक्त मेरे द्वारा किसी प्रकार का काम नहीं किया गया है।
0 विधानसभा में सवाल से पेट मे दर्द हो रहा है
अनिल चौरसिया ने कहा है कि क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक के द्वारा विधानसभा में कुछ प्रश्न उठाए गए थे जिससे कुछ लोगों को पेट में तकलीफ हुई है इस कारण से संदीप कंवर को हथियार बनाकर उपयोग किया जा रहा है।
0 अपने क्षेत्र में काम नहीं ला सके,इसकी चिंता करें
अनिल ने कहा है कि संदीप कंवर जिला पंचायत क्षेत्र के सदस्य हैं, उनके क्षेत्र में मनरेगा विभाग से 1 रुपये का भी कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है बल्कि पाली पोडी क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र में 30-35 करोड रुपये के कार्य जिला पंचायत से स्वीकृति किये गये हैं। इस बात की चिंता संदीप कंवर को होनी चाहिए और क्षेत्र के विकास के बारे मे चिंता करना चाहिए लेकिन वे मौन क्यों हैं, मैं खुद समझ नहीं पा रहा हूं।
0 छवि खराब न करें, प्रमाण दें
अनिल चौरसिया ने कहा है कि मैं हमेशा अधिकारी-कर्मचारी, सचिव- सरपंच और जनता के हित में सहयोगात्मक कार्य करता हूं और करता भी रहूंगा। यदि मेरे द्वारा किसी सरपंच सचिव या किसी अधिकारी को धमकाकर-चमका कर पैसा वसूली किया गया है और संदीप कंवर के पास किसी प्रकार का कोई सबूत हो तो वे एक भी व्यक्ति को सामने लाकर आरोप को सिद्ध करके बताएं, तो जीवन भर उनका गुलामी करूंगा। इस तरह से झूठा आरोप-प्रत्यारोप उन्हें नहीं करना चाहिए और किसी की छवि खराब करने का उन्हें किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं है।
0 जिले के कुछ अधिकारी राजनीति कर रहे,इससे बचें
विधायक ननकीराम कंवर एक सरल सहज व्यक्ति हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं जो हमारे राजनीतिक गुरु व मार्गदर्शक हैं। हमने कभी भी ऐसा कार्य नहीं किया है और ना करेंगे जिससे ननकीराम कंवर की छवि धूमिल हो।संदीप कंवर ने अनर्गल बयानबाजी कर आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है जिससे क्षेत्र की जनता में काफी गलत प्रभाव पड़ा है। अभी कुछ माह बाद चुनाव होना है जिसमें विरोधियों को इससे फायदा मिल रहा है।
जिले के कुछ बड़े अधिकारी कुर्सी पर बैठकर इस तरह की राजनीति कर रहे हैं जो उचित नहीं है। मुझे जब भी विधायक जी से आदेश प्राप्त होगा मैं तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं। संदीप कंवर बड़े भैया हैं इसलिए उनका सम्मान है लेकिन आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का हक उनको नहीं है। संदीप कंवर राजनीति से जुड़े हैं इसलिए उनको अपने पिता के विश्वसनीय कार्यकर्ता के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए। मैं तो बस भगवान से प्रार्थना करता हूं कि संदीप कंवर को सद्बुद्धि मिले।