बड़े झाड़ के जंगल मद भूमि की हेराफेरी पटवारी पर गंभीर आरोप, कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग….

बड़े झाड़ के जंगल मद भूमि की हेराफेरी पटवारी पर गंभीर आरोप, कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नही ले रहा है , राजस्व अधिकारी ही जमीन दलालो के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से भूमि की हेराफेरी करने में लगे है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है , ताजा मामला जिले के पेंड्रा रोड तहसील का है जहां पटवारी रवि जोगी कुजूर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवदेन सौप कड़ी कार्यवाही की मांग की है , दिए गए आवदेन में बताया गया है की पेंड्रा रोड तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट खर्रा पटवारी हल्का नं 02 राजस्व नि. म मेडुका में राजस्व अभिलेखों में दर्ज भूमि खसरा नंबर 684/2 रकबा 36.06 एकड़, 684/3 रकबा 3.00 एकड़ , खसरा नंबर 715 रकबा 29.35 एकड़ बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि है जिस भूमि को पटवारी रवि जोगी कुजूर ने माफियाओं के साथ मिलकर हेराफेरी की है, पटवारी के ऊपर और भी अनेक गंभीर आरोप लगे है, पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

पटवारी रवि जोगी कुजूर ने मामले में कहा की पूरे जिले में बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि की प्लॉटिंग भी की गई है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है , मेरे द्वारा किया गया कार्य सही है नियम अनुसार कार्य किया गया है,