सरपंच हो तो ऐसा : जेमरा पंचायत के ग्रामीण सरपंच द्वारा संचालित ग्राम चौपाल को लेकर कंठमुक्त कर रहे सराहना, ग्राम में ही हो रहा पंचायती समस्याओं का निराकरण..

सरपंच हो तो ऐसा : जेमरा पंचायत के ग्रामीण सरपंच द्वारा संचालित ग्राम चौपाल को लेकर कंठमुक्त कर रहे सराहना, ग्राम में ही हो रहा पंचायती समस्याओं का निराकरण

____________________________

कोरबा/पाली:-जिले के पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जेमरा में वह दिन ऐतिहासिक रहा जब यहां के तत्कालीन भ्रष्ट्र सरपंच राजकुमार जगत के भ्रष्ट्राचार को लेकर पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पदमुक्त करते हुए और उप सरपंच भँवर सिंह उइके को अपना सरपंच चुना। जहां स्थानापन सरपंच के रूप में महज 6 माह के इनके ग्राम हित मे कार्य करने के तौर- तरीके व जनता के लिए किए गए निःस्वार्थभावी कार्यों ने इस पंचायत के सैकड़ों जनता का दिल जीत लिया, और गत जनवरी 2021 में हुए उपचुनाव में सरपंच प्रत्याशी बतौर मैदान में उतरे भँवर सिंह उइके पर ग्राम की जनता ने भरोसा जताते हुए अपना सरपंच चुन सर- आंखों पर बिठाया, वहीं सरपंच पद की शपथ लेने के बाद ही सरपंच भँवर सिंह ने गांव की जनता हित के लिए ऐसी युक्ति निकाली की आज इस पंचायत के नौजवान, बुजुर्ग, बच्चे सभी यह कहते थक नही रहे कि सरपंच हो तो ऐसा..!

सरपंच भँवर सिंह ने ग्रामीण जनता के बुनियादी सुविधाओं के लिए अनेक विकास/निर्माण के काम कराए। वहीं हर माह के 14 व 15 तारीख को जनता की समस्या निस्तारण के लिए ग्राम चौपाल लगाने जैसे अभियान का शुभारंभ किया, तथा उनके सकारात्मक सभी फैसलों पर सभी पंचों ने भी पूरा सहयोग दिया। सरपंच द्वारा संचालित ग्राम चौपाल के गत प्रथम माह में पेंशन, राशनकार्ड, जाति निवास से संबंधित दर्जनों आवेदन मिले थे। मौके पे जहां 11 आवेदनों का निस्तारण किया गया था,

जबकि शेष आवेदनों का जनपद स्तर पर पहल कर बीते 14 फरवरी को 55 राशनकार्ड सहित मृत्यु प्रमाण पत्र ग्रामीणों को निशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा दर्जनों स्कूली बच्चों का जाति निवास फार्म भरा गया है। इस संबंध पर यहां के पंचों ने कहा कि घर- परिवार के प्रति जवाबदेही घर के मुखिया की होती है, उसी प्रकार ग्राम जनता को शासन की पंचायती योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की रहती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर गांव का विकास होगा और जनता खुश रहेगी, तभी तो पंचायत की प्रशंसा भी लोग अधिक करेंगे। हमें अपने गांव को ऐसा बनाना है कि हर कोई इसकी प्रशंसा करें।

अगर गांव की जनता पंचायती कार्यों से खुश रहेगी, तभी माना जाएगा कि हमारा सोच व प्रयास भी सफल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम जनता की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने में सहभागिता निभाने के साथ पंचायत के विकास पर ध्यान देंगे तभी हमारा गांव आदर्श ग्राम बन सकता है। दूसरे माह के इस सरपंच ग्राम चौपाल में सभी पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका, गांव की मितानिन, शिक्षकगण, वरिष्ठ नागरिकगण वन विभाग के कर्मचारीयों सहित बड़ी संख्या में गांव के बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, नौजवान उपस्थित रहे।