गौरैला पेंड्रा मरवाही: PHE विभाग की घोर लापरवाही से मासूम बच्ची की मौत..

गौरैला पेंड्रा मरवाही: PHE विभाग की घोर लापरवाही से मासूम बच्ची की मौत..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पीएचई विभाग के अधिकारियों की तानाशाही का भुगतान आज एक बच्ची को करना पड़ा..पैसों के अभाव की वजह से बच्ची का इलाज नही हुआ जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पूरे मामले में पीएचई विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग गौरेला में मजदूरी का भुगतान पांच महीने से विभाग के द्वारा नही किया गया था, जिसकी शिकायत पूर्व में मजदूरों ने सारे उच्च अधिकारियों से की साथ इंटक जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी से भी थी जिसके बाद मजदूरों के द्वारा विभाग के ईई आर के उराव को ज्ञापन दिया था। जिसमे भुगतान करने के लिए तीन दिन का समय मांगा गया था मगर आज तक मजदूरों को भुगतान नही किया गया था, विभाग के अधिकारियों के चलते आज मजदूर की बेटी का इलाज पैसा ना होने की वजह इलाज के अभाव में मौत हो गई, पूरे मामले में इंटक जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी ने कहा की आज पीएचई के अधिकारियो की वजह से एक बच्ची की मौत होना शर्मनाक जनक है,इंटक जिलाध्यक्ष ने बताया की मजदूरों के साथ बैठक कर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन कर कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएंगी।