जिला स्तरीय हितग्राही चयन समिति की बैठक 23 फरवरी को..
जिला स्तरीय हितग्राही चयन समिति की बैठक 23 फरवरी को
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 17 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों के चयन के लिए जिला स्तरीय हितग्राही चयन समिति की बैठक 23 फरवरी गुरूवार को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु प्रदत्त लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों में से हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।