छेड़छाड़ करने वाला मौलाना पकड़ाया- ट्यूशन में 9 साल की बच्ची से बेड टच और की अश्लील बातें..

छेड़छाड़ करने वाला मौलाना पकड़ाया- ट्यूशन में 9 साल की बच्ची से बेड टच और की अश्लील बातें

दुर्ग। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मौलाना को पकड़ा है। हिरासत में लिए गए आरोपी पर बच्ची से बेड टच और अश्लील बाते करने का आरोप है। आरोपी का नाम मौलाना मेराज है।जानकारी के मुताबिक सुपेला थाना क्षेत्र की है। आरोपी मौलाना मेराज अरबी का ट्यूशन लेता है। पीड़िता 9 वर्षीय बालिका भी उसके पास अरबी सीखने आती थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि मौलाना मेराज कई दिनों से उनकी बच्ची के साथ अश्लील बातें और छेड़छाड़ कर रहा था।बच्ची के द्वारा जब परिजनों से इस बात की जानकारी दी तो इसकी शिकायत सुपेला पुलिस से की गई। पुलिस ने 354, 509 ipc व 12 पॉक्सो के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ा गया। फिलहाल आरोपी से इस संबंध में पूछताछ जारी है।