नरवा विकास योजना के मास्टरमाइंड वन रक्षक राकेश राठौर, पन्ना लाल जांगड़े ने कैचमेन्ट एरिया छोड़ गलत स्थल में कार्य बता किया करोडो का फर्जीवाड़ा…

नरवा विकास योजना के मास्टरमाइंड वन रक्षक राकेश राठौर पन्ना लाल जांगड़े ने कैचमेन्ट एरिया छोड़ गलत स्थल में कार्य बता किया करोडो का फर्जीवाड़ा…

गौरेला पेंड्रा मरवाही-मरवाही वनमण्डल के खोडरी परिक्षेत्र और गौरेला परिक्षेत्र में स्वीकृत नरवा विकास योजना का डी पी आ बनाने वन रक्षक राकेश राठौर और पन्ना लाल जांगड़े को दी गई थी जिसपर इन शातिर वनरक्षको ने नियम विरुद्ध कैच मेन्ट एरिया को छोड़ अपने ही कार्यक्षेत्र वाले वीटो में पूरा काम ले लिया गया और कार्य स्वीकृत करा लिया.. जबकि जयतरणी नाला और फुलवारी नाला का कैचमेंट एरिया मुख्यत नेवरी परिसर जरहपारा परिसर नवापारा परिसर का एरिया आता है पर इन वनरक्षको ने अपने अपने वीट में कार्य इतना हेक्टर में ले लिया था कि उतना इनका वित्त का कार्य कराने योग्य रकबा ही नही..वही पन्ना लाल जांगड़े ने स्वीकृत प्लान्टेशन में बरिहा दाढ़ परिसर में प्लान्टेशन ही नही कराया है और जहां जरूरत नही वहां भी स्टाप डेम बनाना बता चार्ज कर लिया गया यही हालत राकेश राठौर ने भी किया और इनदोनो वन रक्षको ने अपने करीबियों के खाते में लाखो रुपये एक ही खाते में मजदूरी का पैसा डाल डकार लिया गया है ।मामले में दोनो के उपर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।