राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनजागरूकता अभियान का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनजागरूकता अभियान का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा संरक्षक एच आर निराला एवं कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैतमा में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया आयुष्मान भारत योजना गरीब भारतीय परिवारों की स्वास्थ्य बीमा आवश्यकता को संबोधित करने के लिए भारत सरकार द्वारा यह दो मुख्य घटकों – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से कार्य करता है।

आयुष्मान भारत योजना देश की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक दोहरे दृष्टिकोण वाली योजना है। इसका पहला घटक जनसंख्या की बुनियादी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का गठन करना है। देश भर के उप-केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करके एचडब्ल्यूसी वित्तीय मानदंड के बावजूद कुल आबादी की प्राथमिक स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को संबोधित करती है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक अन्य घटक ये है कि यह योग्य व्यक्तियों को पांच लाख रुपये का वार्षिक कवर प्रदान करता है। इस योजना के तहत व्यक्ति के स्वास्थ्य को कवर का लाभ आयुष्मान स्वस्थ योजना से किसी भी गंभीर बीमारियों का सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में मुक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। जागरूकता अभियान एवं आयुष्मान स्वस्थ कार्ड बनवाने स्वयं सेवक कु अल्का कंवर, निशा, रजनी, सोनिया,दुर्गा, यवन्तिका देवांगन इत्यादि स्वयं आयुष्मान कॉर्ड बनवाये और अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।