कोरबा: PHE के चोटिया परियोजना प्रभारी EE पर प्रताड़ना का आरोप 

पीएचई के चोटिया परियोजना प्रभारी ई ई पर प्रताड़ना का आरोप 

कोरबा: पीएचई के चोटिया परियोजना के प्रभारी ई ई राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति पर दैनिक वेतन पर रखे गए डाटा एंट्री ऑपरेटर ने प्रताड़ना का गम्भीर आरोप लगाते हुए मौखिक निर्देश पर काम से निकाल दिए जाने के मामले में कलेक्टर को लिखित शिकायत की है। साथ ही दुर्व्यवहार किए जाने पर एसपी से एफआईआर दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। ईई ने शिकायत निराधार एवं कार्यमुक्त किए जाने के उपरांत विद्वेष से प्रेरित बताया है।

20 जनवरी को कार्यालय कलेक्टर कोरबा को किए गए लिखित शिकायत की प्रति वॉट्सऐप में वायरल हो रहा। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना खण्ड कोरबा /चोटिया में दैनिक वेतन भोगी के रूप में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर सेवाएं दे रहे प्रार्थी राजेश कुमार चन्द्रा ने उल्लेख किया है कि प्रभारी ईई राजेन्द्र प्रजापति उनसे अभद्र व्यवहार कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे। बिना शासनादेश के परियोजना खण्ड कोरबा को सुविधाविहीन पोंडी उपरोड़ा शिफ्ट कर दिया गया है।

कर्मचारियों से भी अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत 8 जनवरी को कार्यालय कलेक्टर कोरबा में किया जा चुका है। बावजूद आज पर्यन्त कार्रवाई नहीं हुई। श्री चन्द्रा ने बताया है कि उन्हें व 3 अन्य कर्मियों को मौखिक रूप से कार्य से मुक्त कर दिया गया है। दो माह का वेतन नहीं मिला है। वहीं प्रकरण में प्रभारी परियोजना अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता वहां का अधिकृत कर्मचारी ही नहीं है। कार्य से मुक्त किया जा चुका है। स्वयं गैर अनुशासित है ।

तमाम अनर्गल निराधार शिकायतें कर छवि खराब कर रहा। नियमानुसार प्रोजेक्ट साईट में कार्यालय शिफ्ट की गई है।