सामाजिक समरसता का संदेश लेकर निकली संतो की यात्रा , करीब 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 19 मार्च को रायपुर में होगा धर्मसभा का आयोजन ,
गौरेला पेंड्रा मरवाही : – छत्तीसगढ़ से विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी संगठनों ने हिंदू स्वाभिमान पदयात्रा का शुभारंभ किया है। सामाजिक समरसता का संदेश फैलाने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील के साथ इस यात्रा की शुरूआत हुई. इस यात्रा में अखिल भारतीय संत इस समिति की छत्तीसगढ़ ईकाई शामिल है। करीब 500 किलोमीटर की यह यात्रा होगी, फिर रायपुर में 19 मार्च को धर्म सभा में इस यात्रा का समापन होगा।
उक्त आशय के उद्गार हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा में शामिल स्वामी परमानंद ने व्यक्त किए। इस यात्रा के संबंध में स्वामी परमात्मा नंद महाराज ने बताया कि इस यात्रा की शुरूआत रामानुजगंज महामाया मंदिर से हुई है और आज 4 तारिक को यह यात्रा जिला गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही में प्रवेश की है जगह जगह संतो के स्वागत के लिए लोगो का हुजूम देखते ही बन रहा है वही संतो का यह काफिला मरवाही कोटमी के रास्ते पेण्ड्रा होकर गुजरेगी वही संतो की यात्रा 19 मार्च को रायपुर पहुचेगी जहाँ बड़ी संख्या में लोग पहुँचेगे .
यात्रा के दौरान, संत लोगों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, ऊंच-नीच की भावना दूर करते हुए हिंदुत्व के अलख को जगाने का आग्रह किया जा रहा है .