जीपीएम जिले के लालपुर गांव के 2 बच्चो की डेम में डूबने से मौत, विधायक डॉ केके ध्रुव ने व्यक्त किया दुःख….

जीपीएम जिले के लालपुर गांव के 2 बच्चो की डेम में डूबने से मौत, विधायक डॉ केके ध्रुव ने व्यक्त किया दुःख….

गौरेला..गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो बच्चों की एनीकट में डूबने से मृत्यु हो गई है । दोनों बच्चे होली खेलने के बाद नहाने के लिए एनीकट गए हुए थे। पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना के ग्राम लालपुर का है। जहां मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे होली खेलने के बाद नहाने के लिए गांव के पास जंगल में बने एनीकट में नहाने गए हुए ‘थे।

जहां नहाते वक्त एनीकट में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई। गांव वालों की मदद से इन बच्चों के शवों को को एनीकट से बाहर निकाला गया। दोनों मृतक बच्चे लालपुर के मोहल्ले के रहने वाले हैं। और दोनों को नाम निखिल उम्र लगभग 11 वर्ष और दूसरे का नाम राहुल 10 वर्ष बताया जा रहा है। गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेकर शव का पंचनामा भी कर लिया है।मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने घटना में गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।यह बताना लाजमी है कि तीज त्यौहारों में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न गांव में डूबने की घटनाएं अधिकतर होती है।