पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आयोजन में दिगंबर जैन समाज गौरेला को मिली अहम जिम्मेदारी..
पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आयोजन में दिगंबर जैन समाज गौरेला को मिली अहम जिम्मेदारी
गौरेला – अमरकंटक में 25 मार्च से दो अप्रेल 23 तक होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समस्त जैन समाज अपूर्व उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति भाव से आयोजन में मिली विविध जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु तत्परता से कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में कल दिनांक 13.3.23 दिन सोमवार को आचार्य श्री के दर्शन हेतु दिगंबर जैन समाज गौरेला का प्रतिनिधिमंडल पंडरिया गया था ।
जैन समाज गौरेला के संयोजक किशोर जैन अध्यक्ष उत्तम चंद जैन सचिव सुधीर जैन ललित जैन सुमेर चंद जैन सुबोध जैन, ज्ञान चंद जैन संजय जैन राजेश जैन सीमा जूही जैन ने आचार्य श्री के दर्शन किये तथा जैन समाज को पंचकल्याणक में अपनी सहभागिता के लिए स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया ।
विदित हो कि अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से निर्मित विशाल भव्य दिगंबर जैन मंदिर में स्थापित अष्टधातु की सर्वाधिक वजनी भगवान आदिनाथ की विशाल प्रतिमा का श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब प्रतिष्ठा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के संघ सानिध्य में श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में यातायात व्यवस्था गौरेला समाज, को दी गई है ।
दिगंबर जैन समाज गौरेला के संयोजक किशोर जैन ने बताया कि आयोजन में मिली इस जिम्मेदारी से जैन समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है तथा सर्वोदय तीर्थ अमरकंटक में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में गौरेला समाज ने आने वाले यात्रियों की सेवा व सुविधा के लिये तथा तथा अन्य दायित्वों के संचालन के लिए गौरेला समाज की बैठक में समिति का गठन किया गया है।
जिसमें मार्ग दर्शक मंडल अशोक कुमार जैन,वेदचन्द जैन संचालन समिति मे संदीप सिंघई, संजय जैन ललित जैन विपिन जैन सदस्य, मीडिया प्रमुख गौरव जैन ,अमरकंटक में समाज की आवास आदि आवश्यकताओं के लिए अशोक कुमार जैन इसके साथ ही समाज के अध्यक्ष
उत्तम चंद जैन उपाध्यक्ष अमित जैन सचिव सुधीर जैन कोषाध्यक्ष सपनिल सिंघई प्रचार प्रसार प्रमुख सचिन जैन सहित समस्त जैन समाज गौरेला पंचकल्याणक महोत्सव में अपनी पूरी सक्रियता से सहभागिता निभाएगी