केंद्र सरकार की हठधर्मिता और राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लाखों ग्रामीण हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित – भगवानू जेसीसीजे प्रवक्ता

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों बेघरों को मिला धोखा – भगवानू

केंद्र सरकार की हठधर्मिता और राज्य सरकार की उदासीनता के कारण लाखों ग्रामीण हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित

आवास के नाम पर भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं पर ए जो पब्लिक है जो सब जानती है

रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 16.03.2023। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक भाजपा और कांग्रेस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा यदि छत्तीसगढ़ के 7 लाख 81 हजार 999 ग्रामीण भाई बहन यदि अपने खुद के पक्का मकान से वंचित हुए है तो उसके जिम्मेदार दोनो राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस है। एक तरफ तो केंद्र सरकार ने हठधर्मिता अपनाते वर्ष 2021-2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार को आबंटित 7 लाख 81 हजार 999 आवास को तत्काल प्रभाव से वापस लिया और आवास योजना के लिए अपना राज्यांश जमा नहीं करने का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ दिया।

वहीं राज्य की उदासीनता और केंद्र सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित नहीं करते हुए अपना राज्यांश जमा नहीं कराया जिसका दुष्परिणाम राज्य की गरीब जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा एक तरफ तो दोनों राष्ट्रीय दल के कारण लाखों बेघरों को आवास का लाभ नहीं मिला अब चुनाव के पहले भाजपा और कांग्रेस गरीबों को आवास दिलाने के नाम पर राजनीति कर रहे है, हितग्राहियों के फार्म भरवाए जा रहे है दोनो दल अपने अपने दावे कर रहे और अपनी अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे है पर ए जो पब्लिक है जो सब जानती है।