भालूमाड़ा पुलिस की कार्यवाही, पूछताछ के आड में मरवाही के निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटा..
भालूमाड़ा पुलिस की कार्यवाही,पूछताछ के आड में मरवाही के निर्दोष युवक को बेरहमी से पीटा…
घटना मरवाही क्षेत्र के ग्राम बगरार की है। जहां का सेवक राम केवट पिता छोटेलाल केवट जो की भेडवाटोला एमपी में काम करने जाता था। वह वही किसी यादव किसान के यहां काम करके अपना जीवन यापन करता था। जिस किसान के यहां वह काम करने जाता था उसके यहां काम न होने पर वह अपने गांव बगरार (मरवाही) आ गया। उसके वापस अपने गांव आने पर दुर्भाग्य से 5 दिन बाद उस किसान का पंप चोरी हो जाता है।
जिसके कारण वह किसान शंका के आधार पर बगरार निवासी सेवक राम का नाम भालूमाड़ा थाने में लिखा देता है। भालूमाड़ा पुलिस उसे बगरार से उठा कर भालूमाड़ा थाना ले जाकर रात भर उस निर्दोष युवक से मारपीट करता है। पंप बरामद न होने व चोरी का कबूलनामा न करने की स्थित में पुलिस उसे नया पंप खरीदकर किसान को देने को कहता है और अगली सुबह उसे छोड़ देता है। युवक अब पुलिस की मार से घर में बिस्तर पड़ा कराह रहा है और भयभीत भी है।
जबकि गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीण जानो का कहना है कि सेवक राम एक गरीब,मेहनती,ईमानदार युवक है। भालूमाड़ा पुलिस निर्दोष व्यक्ति से मारपीट किया है जिसकी शिकायत मरवाही विधायक,अनूपपुर एसपी से करेंगे