कटघोरा ब्रेकिंग : सुतर्रा के बंसल इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग..करोड़ों के नुकसान होने की आशंका..
सुतर्रा के बंसल इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी भीषण आग..करोड़ों के नुकसान होने की आशंका..
कटघोरा में सुतर्रा के इलेक्ट्रॉनिक शॉप में रात को भीषण आग लग गई थी जिसके बाद आसपास के लोगों ने आग देखकर दमकल वाहन और 112 को दी सूचना, तत्काल इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग को बुझाने अब तक पांच दमकल वाहन की मदद ली गई है ,आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है
रात्रि 2:00 बजे से लगी आग पर अब तक दमकल नही पाया काबू
आसपास के लोग भी आग बुझाने में कर रहे प्रयास
इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग को बुझाने में की जा रही है मशक्कत
करोड़ों के नुकसान होने की आशंका, शॉर्ट सर्किट कारण आगजनी की घटी घटना
कटघोरा थाना क्षेत्र की है यह घटना।