रायपुर: भूपेश बघेल बोले- कांग्रेसियों को मार-मार के जबरदस्ती साइन करा रही ईडी,
रायपुर: भूपेश बघेल बोले- कांग्रेसियों को मार-मार के जबरदस्ती साइन करा रही ईडी,
बीजेपी जहां इस मामले में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर के प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। इस प्रकरण में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावार हैं। आरोप-प्रत्यारोप का बाजार गर्म है। बीजेपी जहां इस मामले में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ईडी पर जमकर निशाना साधा है।
सीएम भूपेश ने कहा कि ED लंबे समय से अगर किसी राज्य में कार्रवाई कर रही है, तो वह छत्तीसगढ़ है। पूरे देश में सबसे ज्यादा यदि ईडी का छापा पड़ा है तो वह है छत्तीसगढ़। पिछले एक महीने के अंदर 50 छापे पड़े हैं, लेकिन अभी तक कितनी की राशि मिली, ये नहीं बताया गया है। सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है।
अधिकारों का दुरुपयोग कर रही ED’
उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों और व्यापारियों को जबरदस्ती मार-मार के ईडी साइन करवा रही है। अपने अधिकारों का वह दुरुपयोग कर रही है। मारपीट कर रहे हैं। मार-मार के दस्तखत करवा रहे हैं। आपके पास सामान, पैसा, रुपया, सोना-चांदी है, तो फिर कार्रवाई करें। मारपीट करने की क्या जरूरत है। कितने लोग मेरे पास आवेदन लिखे हैं। इस संबंध में उन्होंने होम मिनिस्टर को खत लिखा है। पीएम मोदी से भी मुलाकात के दौरान ये बातें कही हैं।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा’
सीएम ने कहा कि यहां एक के बाद एक छापेमारी हो रही है। छापे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्रवाई के नाम पर कांग्नेसी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। क्या चीजें जब्त की जा रही हैं? या बरामद हो रही हैं? ED इसकी जानकारी नहीं दे रही है, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि यह केवल राजनीतिक कार्रवाई है।
राजनीति से प्रेरित है यह कार्रवाई : CM भूपेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले से शुरू हुई कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि हम छत्तीसगढ़ में कम बहुमत में होते, तो यहां भी विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात शुरू हो जाती। भ्रष्टाचार को लेकर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही करप्शन के मामले बढ़े हैं। वहीं बेरोगारी भत्ता को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा।