कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव पर चाकू से हमला, घटना के बाद युवा कांग्रेसियों ने घेरा थाना..

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष और प्रदेश सचिव पर चाकू से हमला, घटना के बाद युवा कांग्रेसियों ने घेरा थाना

रायपुर. राजधानी में चाकूबाजी से फिर लोग दहशत में है. बीते रात बजरंग होटल कारोबारी और यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा एवं प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस आस मोहम्मद को चाकू मारकर आरोपी फरार हो गए. यह घटना मौदहापारा थाना इलाके की है

आपको बता दें कि तहसील कार्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर हो रहे विवाद को रोकने के लिए यूथ कांग्रेसी पहुंचे थे. चाकूबाजी की इस घटना के बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा समेत यूथ कांग्रेसियों ने मौदहापारा थाने का घेराव किया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.