Raipur: साइन करने महिला पटवारी ने मांगी रिश्वत, कार्यवाही की मांग
साइन करने महिला पटवारी ने मांगी रिश्वत, कार्यवाही की मांग
रायपुर। Raipur News इन दिनों राजधानी सहित प्रदेशभर में पटवारियों द्वारा बिना रिश्वत लेने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी में भी सामने आया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई है। सोमवार को हुई जनचौपाल में एक किसान ने महिला पटवारी द्वारा डिजीटल साइन करने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की है।
इस मामले में ग्राम नक्टी के किसान चंदन साहू से बात की तो सामने आया कि पटवारी द्वारा उसकी कृषि भूमि का नकल निकालने के लिए आनलाइन डिजिटल साइन करने के नाम पर फीस के रूप में पैसों की डिमांड की। वहीं, आसपास के अन्य किसानों को भी इसी तरह से परेशान होना बताया और इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने इस मामले को जांच के लिए एसडीएम रायपुर को निर्देशित किया है। जिसकी एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है।
दिसंबर में रजिस्ट्री, लेकिन ऋण पुस्तिका के लिए घुमाया
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने दिसंबर में जमीन खरीदी थी, लेकिन इसकी ऋण पुस्तिका के लिए कई महीनों तक घुमाया गया। वहीं, इस भूमि पर वह लोन लेना चाहता था, लेकिन हल्का पटवारी का डिजिटल साइन नहीं होने के कारण वह नकल नहीं निकाल पा रहा था। इसके लिए जब वह पटवारी से मिला, तो पहले तो उसने व्यस्त होने का बहाना बनाकर टाल दिया। इसके बाद उसने आकर शिकायत की।
पिता को पति, जाति को सामान्य, ऋण पुस्तिका भी नहीं
कलेक्टर से शिकायत होने के कुछ घंटे बाद ही महिला पटवारी ने किसान के आनलाइन बी-1 फार्म में आनन-फानन में हस्ताक्षर कर दिया, लेकिन इसमें कई गलतियां भी कर दी। किसान के पिता की जगह पति, किसान की जाति को ओबीसी की जगह सामान्य दर्शा दिया गया। वहीं, कालम 23 में ऋण पुस्तिका भी अंकित नहीं किया गया है।
पीड़ित किसान चंदन साहू महिला पटवारी का व्यवहार ठीक नहीं है। कार्यालय में भी बहुत कम बैठती है। डिजिडल साईन करने के लिए संपर्क किया, तो फीस के रूप में पैसों की मांग की। वहीं इस मामले में एसडीएम देवेंद्र पटेल मामले की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। सभी पक्षों से चर्चा करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी