कटघोरा: कांग्रेस नेता व अधिवक्ता सुनील वर्मा की अध्यक्ष पद में हुई ताजपोशी , विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दी बधाई,
कांग्रेस नेता व अधिवक्ता सुनील वर्मा की अध्यक्ष पद में हुई ताजपोशी , विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दी बधाई,
कटघोरा : अधिवक्ता संघ कटघोरा के चुनाव में सुनील वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं अमित कुमार सिन्हा सचिव पद पर चुने गए हैं।
उपाध्यक्ष पद के कुशवाराम कैवर्त को जीत मिली। कोषाध्यक्ष पद के लिए अब्दुल रहमान , सह सचिव श्रीमती संतोषी गोस्वामी , पुस्तकालय प्रभारी श्री मनोहर लाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य के लिए सेहरा परवीन बक्श , माइकल किस्पोट्टा, तिजराम चौकसे ने जीत दर्ज की। सभी अधिवक्ताओं को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बधाई दी है।