मरवाही: विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा _ “कांग्रेस शासनकाल में क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंच रहा विकास”

विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा _ “कांग्रेस शासनकाल में क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंच रहा विकास”

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव इन दिनों क्षेत्र में सतत जनसंपर्क में है। वे कम से कम रोजाना तीन से चार गांवों में प्रतिदिन नुक्कड़ सभाएं कर रहे है।विगत तीन दिनों में दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा कर चुके है। उनके दौरे का खास बात यह है कि उनको देखने और मिलने के लिए लोगो का खासा भीड़ भी रहता है। उनकी सज्जनता का हर कोई कायल है।

आज उनका जनसंपर्क का कार्यक्रम मरवाही विधानसभा के कन्हारी गांव में हुआ जहां उन्होंने सेवा समिति के राशन दुकान का लोकार्पण किया तो वही तेंदुमुदा में जनसंपर्क किया तो झगराखाड के कार्तिकपारा में जनसंपर्क कर चौपाल लगाई तो वही चुक्तिपानी पंचायत के बहरीझोरकी व बाजारडाड़ में नुक्कड़ सभाएं की जहां लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।

इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव लोगो के साथ जमीन पर बैठ कर लोगो का सुख दुख जाना। यहां उन्होंने अपनी सभा में भूपेस बघेल सरकार की जमकर प्रशंशा की।उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है।शिक्षा स्वास्थ्य,सड़क, पुल पुलियो का जाल मरवाही क्षेत्र में द्रुत गति से बिछ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतिम गांव तक में यदि विकास पहुंच रहा है तो समझा जा सकता है की कांग्रेस की सरकार कितनी संवेदन शील है।

इस जनसपर्क कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा,जिला पंचायत सदस्य जानकी सर्रती,कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, बाला कश्यप,मुद्रिका सिंह,राम रतन पेंड्रो,पप्पू नरवरिया,कांग्रेस नेत्री बुंदकुवर मास्को,मालती वाकरे,सुमित्रा साहू सहित सबंधित जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि गण कांग्रेस कार्यकर्ता व महिलाए तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।