Skip to content
अटल श्रीवास्तव का चुनाव हारने का रिकार्ड कायम रहेगा – जकांछ उपाध्यक्ष
डा. रेणु जोगी को सन्यास की सलाह देने वाले कोटा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि 4 विधानसभा चुनाव जीतने वाली सौम्य, सरल और लोकप्रिय महिला विधायक डॉ. रेणु जोगी को सन्यास की सलाह देने से पहले अटल श्रीवास्तव पहले कोई एक चुनाव जीतकर तो दिखाएं। जो व्यक्ति बिलासपुर नगर निगम में पार्षद का चुनाव नहीं जीत सका वो बिलासपुर से पैराशूट से आकर कोटा से विधायक बनने का सपना देखकर बड़ी बड़ी बातें कर रहा है। तिवारी ने कहा कि अटल श्रीवास्तव जितने भी चुनाव लड़े हैं वो सभी में हारे हैं और उनका चुनाव हारने का रिकार्ड कोटा विधानसभा में भी कायम रहेगा।