जीपीएम पुलिस की कार्यवाही, होटल में बेची जा रही थी शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार

जीपीएम पुलिस की कार्यवाही, होटल में बेची जा रही थी शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में शराब कोचियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रॉयल अजमेरा होटल, टीकरकला में अवैध शराब रखने और बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग एवं गौरेला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस ने रॉयल अजमेरा होटल के कमरे से अवैध शराब रखने और विक्रय करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया हैै। आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश की 120 नग मैक्डॉवल नं.-1 व्हिस्की जब्त की गई है। इसकी अनुमानित कीमत 26400 बताई जा रही है।

कैसे पकड़ाए आरोपी

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए वृत्त क्षेत्र में गस्त के दौरान आबकारी वृत्त पेण्ड्रा को मुखबिर से सूचना मिली की रॉयल अजमेरा होटल, टीकरकला में मध्यप्रदेश में विक्रय के लिए अधिकृत अंग्रेजी शराब रखा और बेचा जा रहा है। जिसकी सूचना वृत्त प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

सूचना के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे, जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम सिदार के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त पेण्ड्रा को उक्त सूचना पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना एवं निशानदेही के आधार पर आबकारी वृत्त पेण्ड्रा एवं थाना गौरेला की संयुक्त टीम द्वारा दबिश कार्यवाही कर रॉयल अजमेरा होटल के कमरे से तीन संदेही को मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु अधिकृत 120 पाव मैक्डॉवल नं.-1 व्हिस्की कुल 21.60 बल्क लीटर कीमत 26400/-रूपये के साथ 3 आरोपी को हिरासत में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर, तुलेश कुमार देशलहरे तथा आबकारी एवं पुलिस के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

1) मनोज राठौर उम्र 28 वर्ष, साकिन दौजरा थाना गौरेला

2) मो. हुसैन उम्र 62 वर्ष, साकिन नालामेड़, थाना राऊरकेला (उड़िसा)

3) आसिफ खान उम्र 21 वर्ष, साकिन टीकरकला, थाना गौरेला

सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।