निर्वाचन आयोग की कार्यवाही: DSP परिहार के बाद निरीक्षक सनत सोनवानी पुलिस मुख्यालय अटैच

DSP परिहार के बाद ये TI सनत सोनवानी पुलिस मुख्यालय किए गए अटैच

Korba: निर्वाचन आयोग की जिले में लगातार बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है जहां लगातार शिकायतो के बाद डीएसपी शिवचरण  सिंह परिहार को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया था , जिसके बाद एक और बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रहा है अब टी आई सनत सोनवानी को पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।