दिग्गज कांग्रेस नेता ,पूर्व विधायक बोध राम कंवर पहुंचे बांकीमोगरा, कार्यकर्ताओ को किया रिचार्ज
कटघोरा: दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व विधायक बोधराम कंवर, प्रत्याशी पुत्र पुरुषोत्तम कंवर के लिए लगातार जनसंपर्क में लगे हुए है , इसी कड़ी में आज बोधराम कंवर बांकीमोगरा के वार्ड क्रमांक 65 के बूथ क्रमांक 88 में बूथ बैठक में शामिल हुए , जहां आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेसी नेता (कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष) प्रदीप अग्रवाल, मनीराम देवांगन, पूर्व पार्षद विनोद दास महंत, दिलीप नागरे, राकेश अग्रवाल, किशन सागर, राजू विश्वकर्मा एवं बूथ अध्यक्ष साबीर अंसारी के उपस्थित रहे, बैठक में,, पूर्व विधायक बोध राम कंवर ने कांग्रेस के प्रत्यासी पुरषोत्तम कंवर के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के बारे में दिसा निर्देश एवं सुझाव दिए ।