कोरबा: मंत्रिमंडल में शामिल होंगे लखनलाल,समर्थक अभी से उत्साहित

मंत्रिमंडल की लगभग तैयार हो गई है सूची, दिल्ली से लगेगी मुहर

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच मंत्रिमंडल के गठन और इसमें शामिल होने वाले नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ी हुई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल के लिए नाम तय हो चुके हैं और सूची तैयार कर हाई कमान को भेज दी गई है। इस सूची पर दिल्ली से मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल में 12 विधायकों को शामिल किया जा रहा है, इनमें कोरबा विधानसभा के विधायक लखनलाल देवांगन का भी नाम शामिल होने की बात कही जा रही है। उन्हें ऐतिहासिक जीत का ईनाम के तौर पर मंत्रिमंडल दिया जा रहा है।

लखन लाल को छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट के बीच उनके समर्थकों में उत्साह अभी से देखा जा रहा है। समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त है कि लखन लाल देवांगन मंत्री बनने जा रहे हैं

पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रदेश की 11 लोकसभा में से हर एक लोकसभा से एक मंत्री बनाया जा रहा है। इनमें श्यामबिहारी जायसवाल, भैयालाल राजवाड़े के अलावा रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, लता उसेंडी के नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं। इनके अलावा विक्रम उसेंडी, दयालदास बघेल, रेणुका सिंह, धरमलाल कौशिक के नाम पर भी विचार चल रहा है और अंतिम सूची फायनल होने तक मंत्रिमंडल में शामिल किए जा रहे नाम में फेरबदल संभावित है।