जनपद सदस्य ने सरकारी आवास पर कब्जा कर बनाया गोदाम, रॉयल्टी चोरी कर गुणवत्ताहीन निर्माण का आरोप, सीएम को पत्र
जनपद के सीईओ से लेकर अधिकारी बार-बार कर रहे हैं अनदेखी
0 दर्जनों पंचायत में कराए गए कार्यों की जांच कराने कलेक्टर से मांग,
कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत के सदस्य विजय कुमार दुबे पर पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगा है। इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर जांच कराने व पदमुक्त करने की मांग की गई है। जनपद सदस्य विजय कुमार दुबे पर आरोप है कि इनके द्वारा सरकारी आवासों पर कब्जा कर निवास एवं गोदाम के रूम में उपयोग किया जा रहा है। पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र में ठेकेदारी का कार्य किया जा रहा है जो कि गुणवत्ताहीन हैं। जनपद पंचायत परिसर में ही आवासों पर कब्जा कर विगत 8-10 वर्षों से ठेकेदारी का कार्य संचालित किया जा रहा है।
पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई लेकिन जनपद के अधिकारी व कर्मियों की मेहरबानी से सीईओ के नाक के नीचे ये सब कार्य हो रहे हैं। पंचायत के किसी भी स्तर के पदाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन या शासकीय आवासों पर कब्जा करने पर पद से हटाया जाना चाहिए। ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में ठेकेदारी प्रथा पूर्ण रूप से वर्जित है किन्तु इनके द्वारा मनरेगा के कार्यों में भी ठेकेदारी, जेसीबी का उपयोग, मशीन लगाकर कार्य कराया जाता है। विभिन्न पंचायतों में डीएमएफ मद, रोजगार गारंटी, जनपद मद एवं पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं में गुणवत्ताहीन कार्य किए गए हैं। इन कार्यों में बालू, गिट्टी की रायल्टी चोरी, जीएसटी की चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई गई है।
जनपद सदस्य दुबे के द्वारा तानाखार, पोड़ी उपरोड़ा, कोनकोना, बांझीबन, गुरडुमुड़ा, घुंचापुर, रिंगनिया, सरभोंका, लेपरा, पुटुवा, बनखेता, पोड़ीखुर्द, हरदेवा, कोरबी, तनेरा, जलके, मिसिया, रोदे, सासिन, बनिया, सिरकीकला में कराये गये कार्यों की जांच कराने की भी मांग पोड़ी उपरोड़ा जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य, राज्य लघु वनोपज संघ अक्षय कुमार गर्ग ने की है। शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, जिला पंचायत सीईओ, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम व जनपद सीईओ को भी प्रेषित की गई है।