अवैध मिट्टी उत्खनन करने वाले ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही के लिए पूर्व गृहमंत्री कंवर ने पीएम,सीएम को लिखा पत्र,
अवैध मिट्टी उत्खनन करने वाले ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही के लिए पूर्व गृहमंत्री कंवर ने पीएम,सीएम को लिखा पत्र,
जिला प्रशासन के उदासीन रवैय्या से नाराज हुए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर,
कोरबा । चाम्पा कोरबा रोड राष्ट्रीय राज मार्ग NH149B के ठेकेदार द्वारा बरपाली तहसील के ग्राम पंचायत देवलापाठ सहित अन्य जगह से भारी मात्रा में बिना रायल्टी के मिट्टी को विगत वर्ष से निकाला जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के शिकायत के बाद जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
गहरी निंद्रा में सोए हुए प्रशासन को जगाने के लिए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है,। श्री कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि वास्तव में बिना रायल्टी के कहीं से भी मिट्टी निकाला जा सकता है क्या?
यदि नही तो जिला प्रशासन ने आवेदक भाजपा नेता पूर्व जनपद सदस्य झाम लाल साहू के पत्र पर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया । झामलाल साहू ने कलेक्टर, एसडीएम और खनिज अधिकारी को लिखित आवेदन दिया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ बल्कि बिना रायल्टी के मिट्टी ले जाने का कार्य बेखौफ जारी है ,नियम विरुद्ध जहाँ पा रहे वहां से मनमानी तरीके से खुदाई कर रहे हैं। कई जगह तालाबनुमा गढ्ढा कर दिए हैं,
जहां कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। ठेकेदार द्वारा जितने जगह से मिट्टी निकाला गया है उसकी जांच कमेटी बनाकर स्थल की मुआयना कर निकाले गए मिट्टी की आंकलन कर कंपनी के ऊपर राजस्व वसूली की कार्यवाही व उस पर जितने भी गाड़ी से परिवहन किए है उस वाहन को जप्त करने के लिए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पीएम और सीएम से आग्रह किया है।