गौरेला पेंड्रा मरवाही: शराबी शिक्षक पर निलंबन प्रस्तावित, कार्यवाही के डर से मेडिकल पर,
शराबी शिक्षक पर निलंबन प्रस्तावित, कार्यवाही के डर से मेडिकल पर,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: शिक्षा के मंदिर को अपवित्र कर रहे शराबी शिक्षक पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबन के लिए प्रस्तावित किया है, बता दे की शिक्षक पर तत्काल प्रभाव से निलंबन के कार्यवाही की जानी थी परन्तु शिक्षक कार्यवाही के डर से मेडिकल पर चला गया है जिससे निलंबन की कार्यवाही अभी केवल प्रक्रियाधीन( प्रस्तावित )है ,पूरी कार्यवाही अभी पुर्ण नहीं है, वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल से आने के पश्चात तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की जाएगी तत्पश्चात विभागीय जांच उपरांत शिक्षक के कृत्य को देखते हुए बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी,
“जाने पूरा मामला,,
मरवाही विकास खण्ड मरवाही के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मौहरी टोला, ग्राम पंचायत अमेरा टिकरा में पदस्थ शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे रोज शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता था,
शासकीय प्राथमिक शाला मौहरी टोला ग्राम पंचायत अमेरा टिकरा में पदस्थ है। वह रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं। बच्चों को पढ़ाते लिखाते भी नहीं हैं, और बच्चों को गाली गलौच कर डराते धमकाते हैं, वही आगे बताते चलें कि शराब के नशे में बच्चों को पीटते हैं, जिससे बच्चे डर से स्कूल नहीं जाते हैं,