भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, जिले में झोलाछाप डॉक्टर,अवैध क्लिनिक, फर्जी दवाई दुकानों पर कड़ी कार्यवाही की मांग,
भाजपा नेता ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र,
जिले में झोला छाप डॉक्टर,अवैध क्लिनिक, फर्जी दवाई दुकानों पर कड़ी कार्यवाही की मांग,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे राज्य में इस समय फर्जी झोला छाप डॉक्टरो का आतंक फैला हुआ है, स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता का पूरा फायदा ये झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे है और आम जनता को अपनी जान गवां कर इसका भुगतान करना पड़ रहा है ,राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब इस पूरे मामले में कार्यवाही की संभावना नजर आ रही है , भाजपा के नेता भी इस मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही के मूड में है, इसी कड़ी में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में चल रहे फर्जी क्लिनिक, दवाई दुकानों, झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने कार्यवाही करने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, और पूरे मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराया है,
पत्र के अनुसार बताया गया है की जिले में वृहद रूप से अवैध क्लिनिक और दवाई दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जिले के गौरेला ,पेंड्रा, मरवाही, कोटमी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर लगातार सक्रिय है ,अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन कर रहे है, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के नियमित जांच नहीं करने के कारण बेरोकटोक अवैध दवा दुकानों का संचालन हो रहा है।
शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में बिना लाइसेंस के सैकडो अवैध दवा दुकानें का संचालन किया जा रहा हैं। ऐसा भी पता चला है कि कई मेडिकल स्टोर किसी और के नाम हैं और उन्हें चलाना वाला व्यक्ति कोई और ही है। दवा बेचने के लिए सिर्फ फार्मासिस्ट की योग्यता प्राप्त व्यक्ति ही मान्य है, लेकिन दुकानों के काउंटर पर वैसे लोग भी बैठे रहते हैं जिन्हें सिर्फ दवा का नाम पढ़ने तक का ही ज्ञान है ,इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन और जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस पर क्या और कैसे कार्यवाही करते है,
वही इस पूरे मामले में भाजपा नेता पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने कहा की आम जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरी है, आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टर, फर्जी क्लिनिक, अवैध दवाई दुकान को तत्काल बंद करवाया जायेगा, बताया की इस मामले में पूरी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को दी गई है जिसमे उनके द्वारा जल्द ही कार्यवाही की बात कही गई है,