22 जनवरी को शोभायात्रा का होगा आयोजन – कोटमी
श्रीधाम अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सकोला कोटमी के सनातनी रामभक्तों द्वारा निकाली जायेगी शोभायात्रा,
श्रीराम जानकी मंदिर में विशेष पूजन कर भण्डारा प्रसाद किया जायेगा वितरण
हर घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली त्यौहार जैसे उत्सव मनाने हेतु दी गई सहमति
दीपावली पर्व जैसे श्रीराम लला उत्सव मनाने में सौहार्दपूर्ण भाव के साथ एकरुपता व एकजुटता का परिचय देंगे नगरवासी तथा मुख्य सड़कों में जगह जगह आतिशबाजी कर खुशियाँ मनायेंगे
कोटमी/पेंड्रा:- अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरा देश श्रीराम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। देश के कोने कोने में जय श्री राम के नारे लगाते लोग नजर आ रहे हैं। अक्षत पूजित कलश का वितरण प्रखण्ड स्तर से खण्ड स्तर तक किया जा रहा है जिसमें रामभक्त सनातनी लोग बढ़ चढ़कर सहभागिता अपना रहे हैं। चारों ओर भगवान श्रीराम के जयकारों से नगर गुंजायमान होते देखा जा रहा है। प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं जगह जगह शोभायात्रा निकालने की तैयारियां की जा रही हैं वहीं राम भक्त विशेष परिधान के साथ उत्सव में शामिल होने उत्साहित हैं।
इस महोत्सव को लेकर सकोला कोटमी के रामभक्तों द्वारा बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है।”राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम” इस भावना के साथ कई वर्षों से प्रतीक्षित करोड़ों भक्तों के आस्था का प्रतीक छत्तीसगढ़ के भांचा श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में स्थानीय लोगों द्वारा सार्वजनिक स्तर पर 01 जनवरी को प्रथम बैठक ली गई और कार्यक्रम की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई थी इसी संबंध में कार्यक्रम की रुपरेखा एवं क्रियान्वयन हेतु कार्यों की रूपरेखा तैयार करने चातनकेरला स्कूल में अंतिम बैठक 15 जनवरी को लेकर कई प्रस्ताव रखे गए और सर्वसहमति से निर्णय लिए गए।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाने हेतु 22 जनवरी को सकोला कोटमी सेखवा के मुख्य सड़कों में शोभायात्रा निकाली जायेगी और भण्डारा का आयोजन किया जायेगा।शोभायात्रा में विशेष परिधान के साथ महिलाएं पुरुष बालक बालिकाएं शामिल होकर धर्म संस्कृति का परिचय देंगी।विशेष रूप से प्राथमिकता क्रम में पीली भगवा लाल रंग की साड़ी महिलाअों हेतु तथा पीला,भगवा लाल कुर्ता पायजामा धोती पुरुषों के लिए ड्रेस कोड रखने का निर्णय लिया गया है नहीं रहने पर रामभक्त स्वतंत्र रहेंगे। शासकीय आदेशानुसार इस दिन 22 जनवरी को मांस मटन एवं शराब की दुकानें बंद रहेंगी।स्थानीय लोग भी नियमों का पालन करेंगे और कार्यक्रम में सहभागिता निभायेंगे।
समस्त सनातनी लोग अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर इस उत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम में भागीदारी निभायेंगे ।अन्य समाज के लोगों के प्रतिष्ठानों पर किसी प्रकार की बाध्यता नहीं होगी यदि सहयोग प्राप्त होता है तो उनका सर्व हिन्दू समाज की ओर से स्वागत रहेगा।इस उत्सव को मनाने हेतु श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना आरती सम्पन्न की जायेगी इसके साथ ही प्रत्येक घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली त्यौहार की तरह इस उत्सव को मनाने का निर्णय लिया गया।समाज में एकरुपता और एकजुटता बनाये रखने के उद्देश्य से दीपावली त्यौहार की तरह सौहार्द्रपूर्ण भाव के साथ एक साथ मनाते हुए मुख्य सड़कों में जगह जगह पर आतिशबाजी करने का निर्णय लिया गया।इस कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु युवा वर्ग को अलग अलग कार्य दायित्व सौंपा गया है,
हर्ष उल्लास के वातावरण में युवक युवतियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।युवा वर्ग स्थानीय वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारी में जुट गए हैं।इस उत्सव में सभी लोगों का भरपूर समर्थन एवं साथ देखने को मिल रहा है।नन्हे मुन्ने बच्चे,युवा वर्ग,वरिष्ठजन तथा समस्त जनप्रतिनिधिगण उत्साहित होकर बैठक में उपस्थित होकर उत्सव को पूरी भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिए और स्थानीय लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है,