कटघोरा- भुपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पुर्ण होने पर कांग्रेस ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कांग्रेस ने बोला जनघोषणा पत्र के वादे हुये पुरे भुपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य का बढाया किर्तिमान…..
कटघोरा- प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सरकार की सफलतम 2वर्ष के अवसर पर कटघोरा विधानसभा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी कटघोरा द्वारा भव्य जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया राज्य की कांग्रेस सरकार विगत 2वर्षों मे प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आमजनो के आर्थिक उत्थान हेतू कई महत्वकांक्षी योजनाओ का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया है ।
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ मेमन ने सरकार की उपलब्धियो को गिनाते हुए सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने की बात वनअधिकार पट्टा,गड कलेवा योजना,दाई दीदी क्लिनिक योजना,पौनी पसारी योजना,राजीव गांधी स्वावलम्बन योजना,विभीन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ एवं क्रियान्वयन को बताया डा शेख इशितयाक ने बताया की सरकार किसानों को 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है ।
कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल जिला युुंंका कार्य.अध्यक्ष आकाश शर्मा वरिष्ठ नेता घनश्याम अलवानी,संजय अग्रवाल, रामगोपाल कंवर,मनिष अनंत, विमल मानिकपुरी, बेबी जोशी,सुरजीत कंवर,कवल सिंह,छत्रराम सिंह कंवर,सोहन लाल यादव,बुधवार सिंह,दुलार सिंह कंवर,संतोषी देवी,जगदीश कंवर,अविनाश, चंद्र कांत सिह,राम पटेल,नरेश चौहान,मोती सिंह, सुबोध गार्डिया,दिनेश बंजारे,अशोक सूर्यवंशी, दिलेश कंवर,गोपाल सिंह,रामदेव,एंव ग्रामीण जन उपस्थित थे