गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: वनरक्षक विष्णु जायसवाल पर फर्जी दस्तावेज लगाकर अनुकंपा नियुक्ति और आय से अधिक संपत्ति का आरोप,

Gaurela pendra Marwahi: मरवाही वनमंडल अंतर्गत पदस्थ वन रक्षक विष्णु जायसवाल पर फर्जी दस्तावेज से नौकरी लेने और आय से अधिक संपत्ति का गंभीर आरोप लगा है, उक्त पूरे मामले में आवेदनकर्ता ने जिला प्रशासन और डीएफओ को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है, दिए गए आवेदन में आवेदनकर्ता ने बताया की वन मंडल कार्यालय पेंड्रा रोड में पदस्थ मुख्य लिपिक एवम् स्टेनो विष्णु जायसवाल/आत्मज स्व अमृतलाल जायसवाल से साठगांठ कर भ्रष्टाचार कर फर्जी अनुकंपा प्रथम नियुक्ति ग्राम लमनी में किया गया है,

विष्णु जायसवाल/आत्मज स्व अमृतलाल जायसवाल ग्राम झाबर थाना एवम् तहसील पेंड्रा का स्थाई निवासी है,ग्राम झाबर में तमाम श्रोतो से पता लगाया जा सकता है की अमृतलाल जायसवाल किसी भी शासकीय सेवा में नही थे, जब शासकीय सेवा में नही थे,तो अनुकम्पा नियुक्ति की आधार पर दी गई है,समस्त दस्तावेजो की सूक्ष्म जांच किया जाना आवश्यक है,कार्यालय वन मंडल अधिकारी के द्वारा कूट रचित सदयंत्र के तहत् अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है,कार्यालय वन मंडल अधिकारी के द्वारा इन दोनो मुख्य लिपिक एवम् स्टेनो के द्वारा सरकारी खजाने में 2013 से जानबूझकर आर्थिक राजस्व की हानी पहुचाई गई है, जिस राशि की वसूली आवश्यक है,