फेरबदल, भाजपा गौरेला मंडल महामंत्री को हटाकर की गई नई नियुक्ति,

फेरबदल, भाजपा गौरेला मंडल महामंत्री को हटाकर की गई नई नियुक्ति,

भाजपा गौरेला मंडल महामंत्री शिव शर्मा कार्यमुक्त, नए मंडल महामंत्री नियुक्त हुए,

भारतीय जनता पार्टी गौरेला पेंड्रा मरवाही के गौरेला मंडल के महामंत्री शिव शर्मा को हटाते हुए जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर ने नए महामंत्री के रूप में विष्णु चौरसिया को महामंत्री नियुक्त किया है इस तरह का एक लेटर सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है जिसकी चर्चा पूरे मंडल सहित जिले में हो रही है ।

शर्मा की इस नियुक्ति से चौकाने वाला विषय सामने आया है जहां लोकसभा चुनाव सामने है और कार्यकर्ताओ में फेरबदल में स्थिति कई लोगो के समझ से परे है नियुक्ति से मंडल में चर्चाओं का दौर शुरू है, कुछ लोग इसे अंतर्कलह का नतीजा बता रहे है, इसके अलावा भी अंदरखाने कई चर्चा चलने लगा है कई कार्यकर्ताओ का कहना है की लोकसभा के बाद काफी बदलाव देखने को मिल सकता है देखने वाली बात होगी नवगठित जिले में आगे क्या बदलाव किया जाएगा।