कांग्रेस की जीत का केंद्र बिंदु रहा पाली तानाखार विधानसभा प्रशांत मिश्रा की चाणक्य नीति ने दिलाई जीत
कांग्रेस की जीत का केंद्र बिंदु रहा पाली तानाखार विधानसभा प्रशांत मिश्रा की चाणक्य निति दिलाई जीत
कोरबा – कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की भाजपा के अंतर्कलह पालीताणा खार विधानसभा में कांग्रेस को मिली निर्णायक बढ़त ने कोरबा लोकसभा का परिणाम ही बदल दिया इसकी मुख्य वजह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रशांत मिश्रा की चाणक्य नीति ने पूरे विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर बूथ मैनेजमेंट एंव एवं असंतोष कार्यकर्ताओं को मना कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि जीत के लिए विधानसभा को कैसे मैनेज करना
पाली में कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा भाजपा में शामिल हो गया था लेकिन प्रशांत मिश्रा अकेले ही पाली ब्लॉक एंव पोडी ब्लॉक में मजबूती से कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार की और 50000 का निर्णायक बढ़त कांग्रेस को दिलाया
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रशांत मिश्रा चरणदास महंत के कट्टर समर्थकों में एक है चरण दास महंत ने भी पालीताणा खार विधानसभा की कमान प्रशांत मिश्रा को सौंपी थी संगठन में बढा कद पालीतानाखार विधानसभा में निर्णायक बड़ा दिलाने के बाद संगठन में अब और बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में एक कोरबा लोकसभा कांग्रेस के खाते में सांसद ज्योत्सना महंत ने इस जीत के लिये कार्यकर्ताओं का आभार जताया है