बिग ब्रेकिंग: कटघोरा कुएं में गिरे पिता को बचाने बेटी समेत चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, गांव में मचा हड़कंप..,

कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं जहां कटघोरा अंतर्गत आने वाले ग्राम जुराली के पिपरा पारा में चार लोगों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण कुएं में गिर गया उसे बचाने के लिए उसकी बेटी भी कुएं में कूद गई ।इसके बाद परिवार के ही दो अन्य सदस्य भी कुआ में उतरे लेकिन सभी की मौत हो गई.चार लोगों के मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं कलेक्टर और एसपी मौका ए वारदात पर पहुंचकर प्रभावित परिवार से चर्चा कर रहे हैं। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है।